"

Ticker

6/recent/ticker-posts

फेक news के चलते watsapp ने ये उठाये कदम

सोशल मीडिया के सबसे बड़े और प्रभावशाली माध्यम WhatsApp फेक न्यूज़ फैलाने के लिए  बदनाम है और  भारत में  यह बहुत बड़ी समस्या है 
भारत सरकार ने  इसे रोकने के लिए  WhatsApp को  कुछ प्रबंध करने के लिए कहा था इसके चलते WhatsApp ने  फेक न्यूज के संदर्भ में  भारतीय यूजर्स के लिए  एक पत्रक जारी किया है 



इसमें  WhatsApp ने प्रमुख मुद्दों पर ध्यान दिया है  उन्होंने गुजारिश की है  कि फेक न्यूज़ मत फैलाइए  और  अपने आप को और समाज को फेक न्यूज़ के  चंगुल से बचाइए
देश में बढ़ रहे हैं मॉब लीचिंग जैसे क्राइम के कारण बहुत सारे बेगुनाह लोगों की मौत हुई है इसके चलते सरकार ने WhatsApp को कड़ी कदम उठाने की सलाह दी थी 
देश में Whatsapp द्वारा फेक न्यूज़ और बहुत सारी अफवाए  फैलाई जा रही है और कुछ संघटना हेतु पूर्णता जातिवाद को प्रोत्साहित कर रहे हैं और गलत मैसेज फैला रहे हैं 
देश में चल रही है शांती को  भंग करके जातिवाद को फैलया जा रहा है
इसके चलते WhatsApp ने  पत्रक जारी किया है 

यह रहे उस वह पत्रक के मुद्दे  

कोई भी फॉरवर्ड किया हुआ मैसेज से सावधान रहें 

जिस माहिती पर भरोसा करना मुश्किल है उसकी जांच करें और सच्चाई जान ले

WhatsApp पर आए हुए तस्वीरों की जांच करें क्योंकि बहुत सारी तस्वीरें फेक  होती है

मैसेज में दी गई लिंक देखकर जांच करें

अगर आपको किसी चीज की इंफॉर्मेशन चाहिए तो किसी और अच्छे स्रोत का सहारा लें 

सब कुछ जांच के ही मैसेज को आगे फॉरवर्ड करें

किसी नंबर से फेक न्यूज़ और गलत इंफॉर्मेशन आ रही है तो उसे ब्लॉक करें

फेक बहुत आसानी से फैलाई जा सकती है उस से सावधान रहें

ग्रुप एडमिन के लिए सूचनाएं  

WhatsApp के नए फीचर के साथ ग्रुप एडमिन को  सर्वाधिकार मीलेंगे  
इससे  ग्रुप में  कोई पोस्ट करें  वो तो पोस्ट पब्लिश करें या ना करें  इसके पूर्ण अधिकार एडमिन को रहेंगे 
एक बार एक पोस्ट ग्रुप में पड़ जाए तो वह जल्दी वायरल होती है और उससे अफ़वाये  भी जल्दी फैल जाती है इससे बचने के लिए ऐसी कोई भी पोस्ट ग्रुप में पब्लिश करें या ना करें यह एडमिन डिसाइड कर सकता है. 
ग्रुप में पोस्ट  डालने  पूरा अधिकार एडमिन सिर्फ अपने पास रख सकता है 
इसके लिए आप  इसके लिए आपको
 goupinfo>>> group setting मे  जाकर edit group info>>> मे all participent अथवा admin only मे जो आपको चाहिए  वह आप सिलेक्ट कर सकते हैं

watsapp मे अब आयेंगे स्टिकर्स  


टेक्स्ट मैसेज में  इमोजी  बहुत यूज़ होते हैं  
अपनी भावनाओं को अच्छी तरीके से  प्रदर्शित करने के लिए बहुत सारे लोग इमोजी का उपयोग करते हैं 
 यही ध्यान में रखते हुए WhatsApp में  इमोजी के साथ अब स्टिकर  भी  उपलब्ध होंगे  इसमें चार प्रकार के स्टिकर होंगे  जैसे lol, sad, love और wow . 
डाउनलोड के बाद सबको ये स्टिकर  कन्वर्सेशन में  यूज़ करने को मिलेंगे  
कुछ  बाते ऐसिभी चल रही थी  कि WhatsApp इमोजी को निकालते सिर्फ स्टीकर ही  लगाने वाला है  लेकिन अभी तक  इसके ऊपर पक्का कुछ  WhatsApp ने बताया नहीं है 
व्हॉट्स अॅप स्टिकर्स आयकॉनका  पर्याय GIF बटनके आगे  उपलब्ध होगा  

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या