"

Ticker

6/recent/ticker-posts

रोहित शर्मा है विराट से बेहतर कप्तान ये रहे सबूत- rohit sharma is better captain than virat kohli- here are the proofs

रोहित शर्मा है विराट से बेहतर कप्तान ये रहे सबूत- rohit sharma is better captain than virat kohli- here are the proofs 



एशिआ कप के रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हराकर सातवीं ख़िताब जित लियाI कुलदीप यादव और केदार जाधव की शानदार गेंदबाजी के बाद आखिरी ओवरों में संयमित बल्लेबाजी के दम पर भारत ने बेहद रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर बांग्लादेश को तीन विकेट से हरायाI इस श्रृंखला में विराट कोहली को आराम दिया गया और उनकी जगह रोहित शर्मा ने कप्तानी की बागडोर संभाली ही नहीं बल्कि बेहतरीन तरीकेसे निभाईI हालाँकि उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियन्स का नेतृत्व किया है और वहां भी रोहित काफी अच्छी कप्तानी करते हैI रोहित शर्मा के कप्तानी के कुछ अच्छे पैलु इस श्रृंखला में सामने आये जो उनको विराट कोहली से बेहतर कप्तान बनाते हैI 
टीम का चयन 
टीम की सफलता के लिए एक बेहतरीन टीम चुनना एक कप्तान के लिए बहुत ही जरुरी हैI इस मामले में रोहित ने इस श्रृंखला में अच्छी टीम चुनी चाहेI वो जडेजा को टीम में शामिल करना हो और नए और पुराने खिलाड़ियोंको सही मौका देना हो; रोहित ने ये काम बखूबी किया इसके बदौलत सभी १५ खिलाड़ियोंको कम से काम एक मैच खेलनेका मौका जरूर मिलाI 

गेंदबाजी में बदलाव 
रोहित ने अपने गेंदबाजोका सही तरीकेसे इस्तेमाल कियाI तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाज खिलने की उनकी रणनीति कामयाब रहीI फाइनल में कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं निकल रहा था तब सही समय पे केदार जाधव के हाथो उन्होंने गेंद थमाई और मैच का रुख ही बदल गयाI बाद में विकेट मिलतेही चहल और कुलदीप भी अछि बोलिंग करने लगेI लेकिन विराट कोहली केदार जाधव को ज्यादातर ३० ओवरों के बाद बुलाते है और तब तक बहोत देर होती हैI विराट कितनी भी मर पड़े तो चहल और कुलदीप सही गेंदबाजी कराते हैI  चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकितान के विरुद्ध यही हुआ और भारत हो शर्मनाक हार का सामना करना पड़ाI 
धोनी का इस्तेमाल 
रोहित हमेशा धोनी के ऊपर ज्यादा भरोसा दिखारे है और उन्हें ४ नंबर पर बल्लेबाजी को भेजते हैI लेकिन विराट ऐसा नहीं करतेI वो धोनी को छटवे और कभी कभी सातवे नंबर पे भी खिलते हैI रोहित धोनी के प्रति आदर है जिसके वजह से उन्होंने धोनी का अफगानिस्तान के विरुद्ध कप्तान बनाया और उनको २०० बार एकदिवसीय क्रिकेट में कप्तानी करने का अवसर प्रदान कियाI क्योंकि उनको उस मैच में उनको आराम की जरुरत नहीं थी क्योंकि वो बाकी प्लेयर की तरह लंदन में टेस्ट नहीं खेले थेI लेकिन धोनी के लिए उन्होंने आराम करना जरुरी समझाI 
सबको मौका देते है 
अफगानिस्तान के विरुद्ध जिन प्लेयर्स को पहले मौका नहीं मिला था उन सभीको खिलाया गयाI विराट कभी कभी डेड रबर मैचों में भी पूरी ताकतवर टीम को उतारते है और बेंच पे बैठे प्लेयर्स को मौका भी नहीं मिलताI बुमराह और भुवनेश्वर होते हुए भी नए गेंदबाज खलील, कौल और चहर को सही मौका मिलाI 
नए प्लेयर्स को बढ़ावा 
रोहित नए प्लेयर्स  को हौसला देते हुए दिखाई दिए उन्होंने जित के बाद ट्रॉफी खलील अहमद के हाथो थमा दीI जो फाइनल खेले भी नहीं उनके इस व्यवहार से उस युवा गेंदबाज को जित का असली मतलत समझ आया होगाI अपने टीम के युवा प्लेयर्स की उन्होंने तारीफ भी कीI 
भावनाओंपे काबू 
रोहित की कॅप्टेन्सीका तरीका धोनी जैसा है वो ज्यादतर अपने भावनाओंपर काबू रखते हुए दिखाई दिएI अगर किसी खिलाडी से गलती होती थी तो वो भड़कते नहीं थेI विराट कोहली का अंदाज़ इनके परे हैI


टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या